ମନ୍ଦିର ହୁଣ୍ଡିରୁ ସଂଗ୍ରହ
୨୫-୭-୨୪
माझीघरियानी मंदिर की हुंडी 99 लाख 72 हजार 225 रुपये मिले
मां माझीघरियानी मंदिर की हुंडी (दान पेटी) चार महीने बाद बुधवार को खोली गई। स्थानीय तहसीलदार की देखरेख में हुंडी खोली गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मंदिर प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नौ दान पेटियों को खोलकर उनकी गिनती की गई। हुंडी में आए दान की गिनती में विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवी सदस्य लगे हुए हैं। गिनती में 200 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। सुबह 9:00 बजे से गिनती शुरू हुई और रात 9:30 बजे समाप्त हुई। हुंडी में कुल 99 लाख 72 हजार 225 रुपये मिले हैं। इसके अलावा 2 किलो 392 ग्राम चांदी, 53 ग्राम सोना और चार देशों की 31 विदेशी मुद्राएं मिली हैं। 18 मार्च को जब मां माझीघरियानी मंदिर की हुंडी अंतिम बार खोली गई थी, तब हुंडी से 89 लाख 72 हजार 225 रुपये नकद, 62 ग्राम चांदी और 2 किलो 300 ग्राम सोना तथा 62 विदेशी नोट बरामद हुए थे।
Comments
Post a Comment